Posts

तबलीग जमात क्या है 200 से ज्यादा देशों में कैसे करती हैं काम बदली करोड़ों ज़िंदगी

Image
तबलीग जमात जमात क्या है कैसे करते हैं काम ?? कैसे करोड़ों लोगों की जिंदगियां तब्दील हुई  तबलीगी   जमात क्या है ?? 🕋 अल्लाह के रास्ते में तब्लीग जमात अल्लाह इनकी हिफ़ाजत फरमाये गांव गांव गली गली घूम घूम कर दिन की दावत देते हैं अल्लाह हमें इस दावत की मेहनत करने की तौफ़ीक़ दे 🕋 #deenaurduniyainfo #ChallengeChallenge  #IslamicChallenge#we_love_mohammad_ﷺ_challenge🕋{#Aameen_Summa_Aameen}🕋 तबलीग़ी जमात कोई नई जमात अलग गिरोह नही है बल्कि ये एक काम है  दावत वाला काम जो उम्मत ए मोहम्मदीया को अपने रसूल मुहम्मद ﷺ से मिला है आप के बाद कोई नबी बन कर इस दुनियां में नही आएंगे इसलिए कयामत तक आने वाले इंसानों की जिम्मेदारी इस उम्म्त को दी गई है और दावत वाला काम उम्मत पर फर्ज़ किया गया है तबलीग बोलते हैं हक़ बात को दूसरे तक पहुंचाना अल्लाह की बात उसके बंदों तक पहुंचाना ज़माने की तब्दीली और फितनो के दौर ने जब इंसानियत को घेरा और दुनिया से खिलाफत खतम हुई ताकत गई और धीरे धीरे खास तौर पर हिंद के मुसलमान मुर्तद होने लगे और दीन से फिरने लगे बहुत से मेवात और पंजाब के इलाकों...

अमृतपाल सिंह कोन है ?? खालिस्तान का क्या है मकसद | जाने खबर

Image
माना जाता है कि पंजाब भारत का सबसे समृद्ध राज्य है और इसे सिख धर्म का घर भी कहा जाता है। यह भारत का एक कृषि प्रधान राज्य है जिसका राज्य की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है। भारत के विभाजन के समय पर ही पंजाब राज्य दो भागों में बंट गया मुस्लिम पश्चिमी भाग पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में शामिल हुआ जबकि सिख पूर्वी भाग भारतीय पंजाब राज्य के रूप में सामने आया। भारत के विभाजन के बाद से ही बहुत से दंगे होते आ रहे हैं, खालिस्तानी और अलगाववादी आंदोलन समय-समय पर उजागर होते रहते हैं। कुछ समय पूर्व दीप सिद्धू जो कि  ‘वारिस पंजाब दे’  नामक सिख समर्थन संगठन के प्रमुख थे, इन्होने पूरे राज्य में जगह-जगह पर दंगा करके राज्य तथा देख की शांति भंग की और बहुत बड़ा बबाल काटा था। इनके खिलाफ कानूनी कारवाही भी चली, अंत में दीप सिद्धू की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी। उसके बाद एक नाम सामने आता है  अमृतपाल सिंह  आखिर  अमृतपाल सिंह कौन है ?  आज हम इसी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। amritpal   singh biography  | अमृतपाल का जीवन परिचय    खालिस्तान की...

जानिए कैसे मोहम्मद सिराज बने इतने बड़े खिलाड़ी ??

Image
कोन है मोहम्मद सिराज कैसे बने इतने बड़े खिलाड़ी ?? मोहम्मद सिराज एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो राइट तेज गेंदबाज हैं। उनका जन्म 13 नवंबर 1994 को हुआ था और वह तेलंगाना के हैं। उन्होंने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से की। सिराज ने अपनी पहली श्रेणी क्रिकेट मैच दिसंबर 2015 में खेला था। उन्होंने 2016-17 सीजन में रचित 41 विकेटों के साथ दक्षिणी जोन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान किया। उन्होंने भारतीय टीम में अपनी टी20 डेब्यू नवंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए किया था। सिराज ने अपने टेस्ट क्रिकेट डेब्यू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2020 में किया था। मोहम्मद सिराज ने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में शुरू किया। उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की और दो विकेट लेकर मैदान से उतरे। सिराज ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 सीजन में खेला था। उन्होंने इस...